बैतूल। श्री कृष्ण ग्वाल समाज समिति बैतूल का दिपावली मिलन समारोह कोसमी क्षेत्र में मनाया जा रहा था। समाज के युवा जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने बताया कि बिजली के तार चिपकने से टिंकू वर्मा की गन्ना बाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद संगठन के सभी लोग हरकत में आए और नगर पालिका को फोन कर फायर ब्रिगेड़ को फोन कर अपने स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू करने के प्रयास किए। फायर ब्रिगेट समय पर पहुंच गई और भारी नुकसान से बचा जा सका।