बैतूल। सृजन साहित्य कुंज की काव्य संध्या संपन्न हुई जिसमें बैतूल की कवित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजिका मीरा एंथोनी ने संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। अध्यक्ष गुंजन खंडेलवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के विगत समय किए गए एवं आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस अवसर पर स्वाती सोनी की गजल, मीना चांदे द्वारा कविता का सृजन एवं बचपन विषय पर, शशि खंडेलवाल ने नव वर्ष पर, प्रतिभा देशपांडे ने डायबिटीज़ पर, विद्या निर्गुडकर ने लघु कथा, सुमेधा सोमण ने मन की बात, गुंजन खंडेलवाल ने लघुकथा बेघर तथा कविता, मीरा एंथोनी ने बचपन पर, अरूणा पाटनकर की पाहुना तथा बेडिय़ा दोनो रचनाएं, मंजु लांगोटे द्वारा किसानों के दर्द पर,श्रीमती आशा उपवंशी द्वारा धान काटती औरतें प्रस्तुत की। डॉ.अल्का पांडे ने आर्ट ऑफ लिविंग के विषय पर बताया कार्यक्रम का समापन डॉ.मीना डोनीवाल ने सुंदर भाषण से हुआ। इस मौके पर संयोजिका मीरा एंथोनी के देहदान के संकल्प करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अल्का पांडे द्वारा,संचालन अरूणा पाटणकर व मंजु लंगोटे द्वारा व आभार प्रतिभा देशपांडे द्वारा व्यक्त किया गया।

Betulcity.com