बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के अध्यक्ष, डॉ.जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी गरीब वर्ग के लिए जिनके पास स्वयं की भूमि नहीं है उनको भी आवास सुविधा देना शामिल है। इस योजना का त्वरित लाभ गरीबों को मिल सके इसी मांग को लेकर संगठन के तत्वावधान में 16 जनवरी मंगलवार को दोपहर एक बजे स्टेडियम चौक कोठी बाजार बैतूल से रैली निकालकर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री चौहान ने सभी भूमिहीन जिनके पंजीयन हो चुके हैं और जिनके नहीं हुए हैं उन्हें उपस्थित होने की अपील की है।