बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा कमर दर्द, घुटना दर्द निवारण प्राकृतिक तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर आज सोमवार से पंजाबी मंगल भवन गंज बैतूल में सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। सचिव कमलजीत सिंह बग्गा ने बताया कि शिविर में जोड़ों के बीच चिकनाई कम होना, लिगामेंट कमजोर होना, हड्डियों का घिसना, मनकों में गैप आदि बीमारियों का ईलाज किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा ने सभी से शिविर लाभ लेने की अपील की है।