बैतूल। समस्त ब्लाक मछुआ समाज संगठन भीमपुर के तत्वावधान में रविवार भीलट बाबा आश्रम ग्राम बटकी में जिला मांझी मछुआ संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में महासम्मेलन बैतूल जिले से पदाधिकारियों अतिथियों सहित एकत्रित होकर मांझी मछुआ जनजाति समाज के लोगों ने भगवान राम के आशीर्वाद एवं भगवान निषाद राज महाराज भगवान राम के सखा केवट के आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समाज के मार्गदर्शक किशन लाल सेन्द्रे के द्वारा किया गया जिले से आए मसूरिया एवं हीरालाल नानकार पूर्व जिला के अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम का भगवान निषाद राज के चरण में माल्यार्पण दिप प्र’वलित कर किया गया मांझी मछुआ समाज की 7 समिति का गठन किया गया जिसमें सभी समाज के सदस्यों के द्वारा मनोनयन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के रुप में हरी मोरसे मोहटा को एवं युवा प्रकोष्ठ विकासखंड भीमपुर के लिए लवकेश मोरसे को एव युवा सामूहिक विवाह में प्रेम केवट जावरा को निषादराज मंगल भवन प्रकोष्ठ में जगन्नाथ फुलमाली देसली सामाजिक कुरुतिया में मुन्नालाल शहरिया एवं महिला प्रकोष्ठ मालती बाई केवट जावरा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी सामाजिक बंधुओं ने समाज में चली आ रही कुरूतियां नशा, दहेज प्रथा आदि को दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया। श्री सेन्द्रे ने बताया कि सामाजिक जनगणना भी की जा रही हैं जिससे समाज मे रहने वाले समुदाय का पता चल सके ताकि सरकार से कोई भी मांग की जा सके। कार्यक्रम का संचालन किशनलालजी सेन्द्रे द्वारा एवं आभार व्यक्त कलीराम मालवीय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष राजू कहार एवं युवा अध्यक्ष भूपेंद्र कहार, हरीश कहार, अर्जुन कहार एवं ग्राम समुदाय में ग्राम पंचायत बटकी के सरपंच महोदय सेवाराम धुर्वे एवं मांगीलाल मोरसे और समस्त सामाजिक बंधू खुरदा,जावरा हरदादादु,देसली,मोहटा,भीमपुर, धामनिया ग्राम से समाज के समस्त सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।