बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समाज संगठन की बैठक अष्टविनायक कॉलोनी, गौठाना में संगठन के जिलाध्यक्ष भगत सिंह परसैया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के संबंध में भगत सिंह परसैया ने बताया कि सर्वसम्मति से रविदास चौक पर रविदास जयंती धूमधाम से मनाने एवं विशाल वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में मनीराम मोहबे, राजकुमार मंदरे, आरके विजयकर, ओमप्रकाश छिपने, जित्तु गोले, दुर्गादास तिलंते, अशोक छिपने, आदि उपस्थित थे।