बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन मप्र के चेयरमेन, छत्तीशगढ़ रा’य प्रभारी जगदीश तपिश मप्र दौरे के दौरान कल मंगलवार बैतूल पहुंचकर शाम 5 बजे बैतूल द्वारा होटल दानापानी में आयोजित विशेष बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करेंगे। संगठन के संजय शुक्ला ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को उपस्थित होने की अपील की है।