बैतूल। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक रामनारायण शुक्ला, संतोष पंवार, व्यक्तित्व प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.अल्का पांडे के आतिथ्य में एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी दीपसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत भारत बांग्लादेश सीमा पेट्रापॉल से लौटे स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने बताया कि बैतूल से 70 स्वयंसेवकों का दल शामिल हुआ। इस अवसर पर दल में शामिल तरूण अम्बुलकर, अमरदीप भालेकर, ललित तायवाड़े,प्रकाश झरबड़े, सतीश सलामे, अंजु नायक, देवेन्द्र धुर्वे, अर्जुन धुर्वे, गौरव मानकर, प्रहलाद परते, अक्षत मालवी, हर्षलता झरबड़े, ‘योति चरपे, रेणु नायक, नम्रता हिंगवे को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष नेहा शर्मा, वरिष्ठ स्वयंसेवक निलेश चढ़ोकार, स्नेहल सिकरवार, दिनेश मवासे, गोपाल नारे, मनीष धुर्वे, गायत्री सोनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिक्षा साबले ने व आभार डॉ.जीपी साहू ने व्यक्त किया।