बैतूल। गत दिवस कारगिल चौक सदर स्थित गलफट निवास पर अखिल भारतीय लोणारी कुंबी समाज की बैठक राष्ट्रीय संयोजक विष्णु राणे के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिमसें श्री राणे ने नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों एवं सदस्यों से संगठन के विभिन्न कार्यो पर विस्तृत चर्चा कर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने की बात कहीं। साथ ही 11 मार्च को भोपाल में होने जा रहे परिचय सम्मेलन के लिए शीघ्र ही बायोडाटा संग्रह करने की बात कहीं।
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे द्वारा डॉ प्रताप देशमुख को जिला संयोजक,क्षितिज गलफट को जिला महामंत्री,रवि देशमुख को जिला मीडिया प्रभारी एवं अर्जुन धाड़से को जिला उपाध्यक्ष की घोषणा की।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजक विष्णु राणे, संरक्षक के आर देशमुख,जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे,संजू लिखितकर,रवि महाले, शुभम साबले, ललित डोंगरे,माधुरी साबले सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।