बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार द्वारा निखिल मंत्र विज्ञान के तत्वावधान में सद्गुरूदेव डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली द्वारा प्रदत्त गुरू मंत्र का 11 लाख जप मां ताप्ती मंदिर खेड़ीसांवलीगढ में आज गुरूवार से 21 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में मनोज अग्रवाल ने बताया कि आज 1 बजे कलश स्थापना, गणपति व गुरू पूजन प्रारंभ होगा। इसके बाद 11 लाख गुरू मंत्र का जप साधकों द्वारा किया जाएगा साथ ही महासरस्वती अनुष्ठान भी प्रारंभ होगा। जिसकी पूर्णाहूति महाराज द्वारा 21 जनवरी को शाम 5 बजे भंडारे के साथ संपन्न होगी।
साधक परिवार के प्रशांत गर्ग, आईडी कुमरे, राजीव खंडेलवाल, एसएल धुर्वे, मनोहर जीतपुरे, धमेन्द्र परिहार, राकेश राठौर, उदय मालवीय, गणेश साहू, दिनेश माकोड़ें, पंजाबराव चिल्हाटे व सभी साधकों ने धर्म प्रेमियों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।