बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल एवं जिला केश शिल्पी कल्याण बोर्ड बैतूल द्वारा बैतूल से गुजरने वाली एकात्म यात्रा का गणेश चौक पंचमुखी गणेश मंदिर कोठी बाजार बैतूल भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर केश शिल्पी जिला सदस्य एवं समिति के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने कहा कि एकात्म यात्रा का बैतूल शहर से निकलना सौभाग्य की बात है। यात्रा का सत्कार कर सेन समाज स्वयं को गौरवांवित कर महसूस करता है। इस अवसर पर केश शिल्पी जिला सदस्य भीम जयसिंगपुरे, ओमप्रकाश श्रीवास, फत्तूलाल उ’चसरे ,उदल जयसिंगपुरे, विजय भौरासे,कैलाश नरेले, उमाशंकर राठौर, मुकेश जयसिंगपुरे, रामप्रसाद मन्नासे,शंशिकात जयसिंगपुरे,सदन कुरावले, बंशी सोनपुरे, शैलेन्द्र श्रीवास, राजा नरेले, हेमन्त जयसिंगपुरे आदि मौजूद रहे।