बैतूल। मानस सम्मेलन समिति के तत्वावधान में ग्राम दनोरा में आज सोमवार से तीन दिवसीय मानस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ आज सुबह 9 बजे ग्राम दनोरा में भव्य शोभा यात्रा, सभी मंदिरों में पूजन के साथ होगा। अयोध्या, वृंदावन, चित्रकूट, गया से पधारे साधु-संत के मुखारविंद से राम कथा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी साथ ही ग्राम स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। मंहत शिवराम शरण महाराज ने सभी से सपरिवार उपस्थित होकर कथा लाभ लेने का आग्रह किया है।