बैतूल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सफलतम 12 वर्ष पूर्ण होने पर और आगामी अक्षय तृतीय 12 जोड़े नि:शुल्क विवाह के बंधन में बंधगे। यह निर्णय रविवार को राम मंदिर ग्राम चिचोलीढ़ाना में रविवार को अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े व घमसु लिल्लोरे ने कहा कि पैसों का अवव्यय रोकने के लिए समाज को एकजुट होकर समाज के विवाह योग्य वर-वधु को अक्षय तृतीय पर सात फेरे लेने में आगे आना होगा। जिसके लिए समाज के प्रत्येक घर से मुट्ठी भर अनाज एकत्रित कर कार्यक्रम को संपन्न होगा। पुन्जा डढोरे व देवीराम सुजाने ने कहा कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह के माध्यम से अब किसी गरीब की बेटी सात फेरे लेने से वंचित नहीं रहेगी। नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व कशो डढोरे ने बताया कि बैठक में निर्णय के बाद विवाह सम्मेलन के लिए गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को सामूहिक विवाह के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसका शुभारंभ आज बैठक के बाद से ही कर दिया गया है और पैम्पलेट वितरित किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से सेवाराम हारोड़े, केसी लिल्लोरे, केशो डढोरे, उदय राम झाड़े, मदनलाल डढोरे, रणधीर नरवरे, रामभाऊ डढोरे, नितिन नरवरे, सतीष अमरूते, रामसिंग सुजाने, चन्द्रशिव डढोरे आदि उपस्थित थे।