बैतूल। अहिरवार समाज संघ की महिला प्रकोष्ठ का कृष्णपुरा टिकारी में समाज की महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सोहाग सामग्री वितरित की। इस मौके पर प्रकोष्ठ की गायत्री बामनिया ने कहा कि माता ही बच्चे की प्रथम गुरू होती है, इसलिए महिलाओं का दायित्व बढ़ जाता है कि वे अपने बच्चों को प्रथम दिन से ही संस्कारवान बनाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को भी समाजहित में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।