बैतूल। राठौर समाज महिला प्रकोष्ठ गंज बैतूल का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम माईंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल विनोबा वार्ड में संपन्न हुआ। इस मौके पर महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग की सामग्री वितरित की। महिलाओं को संबंधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीला राठौर ने कहा कि विद्वानों के अनुसार लाल रंग शक्ति और उर्जा का प्रतीक है और यह देवी पार्वती या सती की शक्ति का प्रतीक है जो शक्ति का प्रतीक हैं। पौराणिक हिन्दू कथाओं के अनुसार सती एक आदर्श पत्नी थी क्योंकि उन्होंने अपना जीवन अपने पति को समर्पित कर दिया था। प्रत्येक स्त्री को उनका अनुशरण करना चाहिए और इसलिए अपने पति के प्रति श्रद्धा दर्शाने के लिए लिए माथे पर कुमकुम लगाया जाता है। महामंत्री मीना राठौर ने कहा कि हिन्दू शादियों में हल्दी की रस्म होती है। इसमें दुल्हा- दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है। इस रस्म का उद्देश्य दुल्हन को सभी पापों से मुक्त करना तथा शादी की सभी रस्मों के लिए तैयार करना होता है। इसका तात्पर्य यह होता है कि हल्दी शुद्धता का प्रतीय है। कार्यक्रम में कविता राठौर, अनिता राठौर, किरण राठौर, शांति राठौर, माधुरी राठौर, रेखा राठौर, सुनीता राठौर, कृष्णा राठौर, ज्योति राठौर, सुरभी राठौर, सुशीला राठौर, मीना राठौर, कविता राठौर सहित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।