बैतूल। भारतीय सुभाष सेना के तत्वावधान में आज मंगलवार को नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस का जन्मदिवस को देशप्रेम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। सेना के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता पवन मालवी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे अखंड भारत के केन्द्र बिंदु बरसाली में भारतीय सुभाष सेना का ध्वजारोहण, आज सुबह 11 बजे से शाम बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने बैतूल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर सत्य आधारित चार दिवसीय प्रदर्शनी,अंश सेवा समिति अध्यक्ष सावी मालवी की ओर से पारधी एवं ओझा ढाना में बच्चों को मिष्ठान वितरण, शाम 6 बजे 121 जलाकर गायत्री पद्धति से दीप यज्ञ और दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट के सामने झांकी कलेक्टर कार्यालय बैतूल से निकल कर शहर भ्रमण करेगी। सेना के जिला अध्यक्ष राकेश चौकीकर ने सभी से कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।