बैतूल। श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के तत्वावधान में मासिक बैठक समाज के मंगल भवन टिकारी बैतूल में जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय व नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे के आतिथ्य में और समाजसेवी चौधरी श्रीश पटेल की अध्यक्षता में स्वजातीय बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में भगवान सहस्त्रबाहू के पूजन के साथ प्रारंभ हुई। युवा संगठन के नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र बिहारिया ने बैठक का संचालन करते हुए मंगल भवन प्रांगड में सहस्त्रबाहु की प्रतिमा की स्थापना,समाज के सभी वर्गो का एकीकरण हेतू सबको जोड़े अभियान से अवगत कराया। उपाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने दिनंाक 27 जनवरी को भीमपुर में जिला स्तरीय कलचुरी कलार युवा समागम आगाज कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उपस्थिति दर्ज कराएं जाने हेतू चर्चा के साथ सुझाव आमंत्रित किए। कोषाध्यक्ष सतीषचन्द्र मालवीय, विधि सलाहकार नवनीत मालवीय,अमित चौधरी ने मूर्ति स्थापना हेतू धनराशि कोषाध्यक्ष के पास शीघ्र जमा कराए जाने का अनुरोध किया। जिला सचिव नेमीचंद मालवीय व नगर सचिव निर्देश मदरेले ने सबको जोड़ो अभियान अन्तर्गत किए गए भ्रमण संपर्क की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे तथा बैठक के अध्यक्ष चौधरी श्रीश पटैल ने कहा कि संगठन ही समाज व राष्ट्र की प्रमुख शक्ति होती है। इसलिए हमें समाज व राष्ट्र को संगठित होकर शक्तिशाली बनाना है। रंजीत शिवहरे ने कहा कि युवा परिवार, समाज और राष्ट्र का भविष्य है और उनमें क्रांति की लहर पैदा करने की शक्ति होती है। उन्होने कहा युवा मन में उठी तरंगे, नूतन चिंतन नई उमंगे। समाज मीडिया प्रभारी प्रदीप अरविन्द मालवीय ने कहा कि युवा उत्सव प्रतिभागियों में सामाजिक व राष्ट्रीय एकता और आपसी स्नेह, सदभाव की भावना को बढ़ाता है। कार्यकारिणी पदाधिकारियो ने सभी स्वजातीय बंधुओं से अपने वाहनों के साथ 27 जनवरी को प्रात: 9 बजे कांतिशिवा छविगृह बैतूल प्रागंड में एकत्र होकर रैली के रूप में प्रात:10 बजे बैतूल से चिचोली होकर भीमपुर के लिए प्रस्थान करने का अनुरोध किया है। बैठक में डॉ.राकेश मालवीय, प्रकाशचंन्द्र मालवीय,दीप मालवीय, निमिष मालवीय, कुलदीप मालवीय,यशवंत सूर्यवंशी, अरुण कावरे, सुरेश मालवीय, मनोज मालवीय, जयप्रकाश सरोने, संतोष मालवीय, राजेश आर्य,राकेष आर्य, निखिल राय, धर्मेन्द्र मालवीय आदि मौजूद थे। अंत में आभार जिला सचिव नेमीचंद मालवीय व्दारा व्यक्त किया गया।