बैतूल। पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में नेशनल फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड केटेगिरी समारोह टी.बी.राधाकृष्णन और रा’य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रीतंकर दिवाकर के आतिथ्य में बैतूल के उत्तम दीक्षित फिल्मस द्वारा बैतूल के कलाकारों को लेकर बैतूल में बनाई गई शार्ट फिल्म बिटिया रानी को बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया। इस फेस्टीवल में करीब 450 फिल्मों में से इस फिल्म का चयन किया गया था जिसमें से बेस्ट फिल्म का अवार्ड बैतूल की इस फिल्म बिटिया रानी को दिया गया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद फिल्म के निर्देशक उत्तम दीक्षित ने कहा कि यह अवार्ड मैं बैतूल के कलाकारों और कलाप्रेमियों को समर्पित करता हूं। फिल्म को अवार्ड मिलने पर बैतूल के कलाप्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है और इसे मील का पत्थर बताया है।
मनोरंजन के साथ सामाजिक कुरीतियों पर आघात करती है यह फिल्म
उल्लेखनीय है कि यह फिल्म कन्या लिंग परिक्षण एवं भु्रण हत्या निषेध अधिनियम और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश समाज को मनोरंजन के साथ देती है। फिल्म श्रेया पिपले, माधुरी साबले, संगीता अवस्थी, दिक्षा जैसवाल, भावना चौधरी, रौनक सोनी, पंकज सोनी, डॉ.एमएस खान, बेबी आशी निहार दीक्षित, धीरज हिराणी ने काम किया है। फिल्म का संगीत प्रख्यात संगीत निर्देशक अखिलेश जैन ने दिया है। पाश्र्य गायिका ने गीत गाया है। फिल्म की फोटोग्राफी सुभाष चरपे, अजहर बख्श ने और एडिटिंग डायरेक्टर अजहर बख्श ने की है। फिल्म के कहानीकार, स्क्रीट राईटर, गीतकार एवं निर्देशन उत्तम दीक्षित ने व निर्माता आशा उत्तम दीक्षित हैं। फिल्म निर्माता आशा उत्तम दीक्षित ने बताया कि फिल्म निर्माण के पीछे उद्देश्य बैतूल जिले के कलाकारों को मंच देना और मनोरंजन के साथ कानून की जानकारी देते हुए सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करना करना है।