बैतूल। बीस वर्षो से समान वेतन समान काम व शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मांग पूरी करने की घोषणा करते ही सोमवार को कर्मचारी भवन में अध्यापकों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी व्यक्त की। इसके बाद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का मांग पूरी होने पर जोरदार अभिंनदन किया। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सरकार ने अब आपकी मांग पूरी की है, अब शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखिए। आम अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे व जिला प्रभारी सुभाष सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में संविलियन कर सरकार ने अध्यापकों के साथ न्याय किया है। मदनलाल डढोरे ने कहा कि इस मांग को पूरी करवाने के लिए अध्यापक परिवार के कई लोगों ने अपनी जान, खून पसीने की आहूतियां दी है आज हम उन्हें नमन करते हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश साहू, प्रकाश झरे, प्रदीप टटेरे, मदनलाल डढोरे, शिवानंद तिवारी, हिम्मत सिंह वर्मा, सुनील बेले, हरिशंकर धुर्वे, देवेन्द्र कालभोरे, अभिनंदन रघुवंशी, काशीनाथ लोखंडे, अशोक राठौर, सोहनलाल राठौर आदि मौजूद थे।
27 जनवरी को करेंगे मुख्यमंत्री का अभिंनदन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 27 जनवरी को बैतूल आगमन पर आम अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर झारिया की उपस्थिति मांग पूरी होने पर श्री चौहान का अभिनंदन किया जाएगा साथ ही प्रदेश स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया जाएगा।