बैतूल। बैतूल जिले के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी के उद्देश्य से सोमवार को सरियाम नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग चार सैंकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नि:शुल्क कोचिंग के संचालक राजेश सरियाम ने बताया कि आज की परीक्षा में से 30 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया इनमें से टॉप टेन का चयन साक्षत्कार के आधार पर किया जाएगा। इनमें से प्रथम विजेता प्रतिभागी को नागुपर से मुंबई फ्लाईट के साथ पांच तारा होटल में डिनर करवाया जाएगा। चयनित टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बैतूल के स्व’छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर संजय शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा के साथ अपने दायित्व का भी निर्वहन करें। संजय शुक्ला ने कहा आप युवा हैं और युवा ही समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन कर सकता है। उन्होने कहा कि आप अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए स्व’छता अभियान से जुड़े और लोगों को भी जागरूक करें। मुंबई से आए अभिनेता अनिल सिंह जो चीन में अंग्रेजी विषय के अध्यापक रह चुके हैं उन्होने बताया कि अंग्रेजी से डरिए नहीं यह हिन्दी से आसान भाषा है। उन्होने अंग्रेजी के कुछ आसान टिप्स भी दिए। इस मौके पर सेंट्रल स्कूल की कक्षा 6वीं के छात्र अंश मालवी ने प्रदुषण पर अपने स्वयं के बनाए मॉडल के माध्यम प्रदुषण के दुष्परिणामों के विषय में बताते हुए इससे निजात मिलने के तरीके बताए। राजेश सरियाम ने बताया कि इस तरह की परीक्षा जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। अंत में आभार योगेश धामोड़े ने व्यक्त किया।