बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार द्वारा निखिल मंत्र विज्ञान के तत्वावधान में सद्गुरूदेव डॉ.नारायण दत्त श्रीमाली द्वारा प्रदत्त गुरू मंत्र का 11 लाख जप मां ताप्ती मंदिर खेड़ीसांवलीगढ में संपन्न हुआ। जिसके पश्चात मां ताप्ती तट पर 11 लाख गुरु मंत्र जप पूर्ण होने के बाद 101 फीट चुनरी चडाई अर्पित की गई।