बैतूल। अखिल भारतीय तेली महासभा एवं मप्र तैलिक साहू सभा द्वारा नि:शक्त बालिका छात्रावास सदर बैतूल में ब”ाों को पाठ्य सामग्री, फल, मां सरस्वती का छायाचित्र आदि भेंट कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पद्मा भगतराम साहू ने ब”ाों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सिर्फ प्रतिभावान ही नहीं बल्कि बहुत ही हिम्मत वाले हो। उन्होने कहा कि इसी लगन और समर्पण भाव से आगे बढ़ते रहें सफलता आपके कदम चूमेंगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विपिन कुमार साहू, पदमावती साहू, राजकन्या तुलाराम साहू, वार्डन डॉ.सीमा भदौरिया सहित स्टॉफ, तितिक्षा साहू, भावना साहू, उपाध्यक्ष गुरूदयाल साहू, संजीव साहू, सलाहकार दिनेश साहू, कोषाध्यक्ष महेन्द्र गुदवारे, हिमांशु साहू, हर्ष साहू आदि मौजूद थे।