पंजाब सेवा समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रमेश भाटिया की धर्मपत्नी एवं अंतर्राष्ट्रीय कयाकिंग खिलाड़ी शुभम् भाटिया की माताजी श्रीमति अंजुला भाटिया का गत दिवस निधन हो गया।
वे पिछले कई महीनों से कैंसर से पीडि़त थी। उनके निधन पर शोक-संवेदनाएं व्यक्त करने शुभम् भाटिया के मित्र एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी पहुंचे। बैतूल पहुंचे खिलाडिय़ों में शैला चाल्र्स, वाटर स्पोर्टस, वीरेंद्र बाथम, कयाकिंग,अजातशत्रु शर्मा, कयाकिंग, अमन दयाल, शूटिंग सभी ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। रमेश भाटिया एवं शुभम् भाटिया ने बताया कि इस मौके पर खिलाडिय़ों ने कैंसर के प्रति जागरूकता आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। ये सभी खिलाड़ी 4 फरवरी को बैतूल में होने जा रहे रन अगेंस्ट कैंसर कार्यक्रम में शामिल होकर बैतूल में कैंसर जागरूकता कार्यकम में शरीक भी होंगे।