बैतूल । जिले के प्रसिद्ध एवं याति प्राप्त विद्यालय श्री विनायकम् स्कूल के दो पहलवानों ने दिल्ली और ज मु कश्मीर के पहलवानों को 60 किलोग्राम में परास्त करके हरियाणा सोनीपथ में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता टेंग सुडो में प्रतीक पंडाग्रे ने गोल्ड तथा आकर्ष श्रीवास ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। आकर्ष श्रीवास बैतूल जिले के प्रसिद्ध कुश्ती के पहलवान नवनीत श्रीवास (डूडू दादा) के भतीजे एवं शंकर श्रीवास के बेटे है। ज्ञातत्व हो कि विद्यालयीन कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य स्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र आकर्ष श्रीवास दिल्ली में होने वाली राष्ट्र स्तर ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर उन्होंने सिल्वर मेडल तथा प्रतीक पंडाग्रे ने गोल्ड मेडल जीतकर बैतूल जिले को गौरन्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर ईष्टमित्र, परिजनों एवं श्री विनायकम् स्कूल परिवार द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।