बैतूल। वेक-अप बैतूल के तत्वावधान में दिल बहार चौक गंज में देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम जश्न-ए-तिरंगा में प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, समाजसेवी अरूण किलेदार, अशोक तलेड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान देशभक्तिगीत, कविता, भारत माता की खप्पर आरती, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को वेकअप बैतूल सेवा पुरूस्कार दिया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्र रक्षा सेवा समिति की गौरी बालापुरे व उनकी टीम और स्वर्ग रथ समिति को पुरूस्कृत किया। संस्था के प्रतिवेदन का वाचन संस्था संस्थापक कुशकुंज अरोरा ने किया। इस अवसर पर बैतूल के प्रख्यात चित्रकार श्रेणिक जैन अपने शिष्यों आध्या तोमर व वेदांत अग्रवाल के साथ मिलकर लाईव पेंटिग की प्रस्तुति दी जिसमें वे बिना ब्रश व पेंसिल की सहायता से अपनी उंगलियों से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के चित्र उकेरे। यह पेंटिंग प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य को भेंट दी गई। इस मौके पर लाल सिंह आर्य ने कहा कि यह देखकर अ’छा लगता है कि आज के युवा गणतंत्र दिवस को इस तरह महोत्सव की तरह भव्य रूप में मना रहें हैं। श्री आर्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में राष्ट्र के प्रति उन्हें अपने दायित्यों का भान होता है और वे राष्ट्र हित में कार्य करने के प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपू सलूजा अतुल राठौर, कार्तिक सतीजा, मन्नु खुराना, विपुल मिश्रा, अनमोल अरोरा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राकेश मौर्य ने व आभार शानु गंगवानी ने व्यक्त किया।