बैतूल। शुक्रवार को युवाओं के अथक प्रयासों से सभी सामाजिक बौद्ध एवं बाबासाहेब के युवा अनुयायियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में समस्त सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं पदािाकारी उपस्थित हुए। बैठक में पंचशील बौद्ध विहार की युवा प्रबधन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस प्रबंान समिति में युवाओं को पूर्ा दायिव सौंपे गये है एवं अय संगठनों के पदािाकारी एवं वरिष्ठ व्यक्तियों के अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
बैठक में समिति के लिये गये निर्ाय में प्रति रविवार सुबह 9 बजे पंचशील बौद्ध विहार में एक बैठक लेकर समाज की उन्नतियों को लेकर योजना बनाकर प्रचार प्रसार किया जाऐगा।
मीडिया प्रभारी रामदास पाटिल ने बताया कि अयक्ष-आयु. धनराव चदेलकर, उपायक्ष-आयु. शिव पाटिल,आयु. वदना झरबड़े, सचिव -आयु. राकेश अतुलकर, सह सचिव-आयु.कौशल्या भावरकर, कोषायक्ष-आयु.धर्मदास दवंडे, संगठन मंाी-कमलेश मासतकर, संगठन सचिव-राजेश वासनिक, मिडिया प्रभारी-रामदास पाटिल, सदस्य-सुशीला नागले, अनीता ाोगरकर,लवकुश निरापुरे, राकेश चौकीकर, अरूा डोंगरे एवं बैतूल के विभिन्न संगठन व बैतूल युवा मंच सहित कई सम्मानित गामाय नागरिक उपस्थित थे संचालक अशोक निरापुर द्वारा किया गया।