बैतूल। अंश सेवा समिति अध्यक्ष सावी मालवी द्वारा रा’यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में श्रीमती मालवी ने बताया कि अखंड भारत के केन्द्र बिंदु ग्राम बरसाली में प्रतिवर्षानुसार अंश सेवा समिति, भारतीय सुभाष सेना, राष्ट्रीय सैनिक संस्था, जय हिन्द गौसंरक्षण एवं भारत माता शक्ति केन्द्र संस्थाओं द्वारा समय-समय पर देशहित एवं मानवता के हित में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उसी प्रकार अखंड भारत के केन्द्र बिंदु ग्राम बरसाली में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सुभाष सेना का ध्वजारोहण के कार्य हेतु गए परन्तु वहां सेंटर पांइट के शिलालेख उस जगह पर मौजूद नहीं था। वहां से एक किलोमीटर दूर शिलालेख को निकालकर किसी शरारती व्यक्ति द्वारा दूसरी जगह अपने फायदे के लिए लगा दिया है। भारतीय सुभाष सेना के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता पवन मालवी ने कहा कि इस तरह महत्वपूर्ण पाईंट को अपने फायदे के लिए एक स्थान से निकाल कर दूसरे स्थान पर लगा देना शासकीय रिकार्ड से छेड़छाड़ करने के जैसा कृत्य है। ज्ञापन में में मांग की है कि केन्द्र बिंदु से छेड़छाड़ करने वालों पर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के साथ पूर्व में स्थापित सेंटर पांईट और वर्तमान में स्थापित सेंटर पाईंट के फोटोग्राफ भी प्रस्तुत किए गए हैं। ज्ञापन की प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल और पुलिस अधीक्षक बैतूल को भी प्रेषित की गई है।