बैतूल। मतोश्री आश्रम उड़दन में अहिरवार समाज संघ बैतूल द्वारा वृद्धों को भोजन कराकर रविदास जयंती मनाई गई। पंवार समाज के जिलाध्यक्ष राजू पंवार भी सपरिवार उपस्थित रहे। इस मौके पर राजू पंवार ने कहा कि संत रविदास के विचारों में प्रेम और समता के दर्शन होते हैं संत रविदास का मानना था कि कि प्रेम परमात्मा का प्रकटीकरण है। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र बर्थे, शंतिलाल बर्थे, नरेन्द्र कसावरे, विनोद मंडरे, सुरेश बर्थे, मनोज विष्ट, दुर्गा प्रसाद तिलंते आदि उस्थित थे।