लक्ष्यपूर्ति के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में दो।
लक्ष्यदम्पत्ति को प्रेरित करना, प्राथमिकता
चिचोली:- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार कल्याण की कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यषाला में सहायक कलेक्टर (सी.ई.ओ.) सुश्री नेहा मारव्हा एवं एस.डी.एम आदित्य रिछारिया, तहसीलदार सुश्री अल्का एक्का, कार्यक्रम अधिकरी, श्रीमति रिंकू पाण्डेय, आर.आई. अरविन्द सोनी, बी.ई.ओ. आई.डी. बोड़खे की उपस्थिति में परिवार कल्याण, के लिए उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आषा कार्यकर्ता, एम.पी.डब्ल्यू, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पटवारीगण, सचिवगण, की कार्यषाला में बताया की पुरूषनसबंदी, एवं महिला नस बंदी करने पर शासन की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा, वही उपस्थित कर्मचारीयों को लक्ष्य दम्पत्ति के घर पहूँचकर मोटीवेट करने के नये नये तरीके बताये गये, वही लक्ष्य दम्पत्ति को शासन की महत्वपूर्णयोजनाओं से जोड़ने की बात कही । इस अवसर पर डा.एन.के.चैधरी, डा. सुरेष रागी, डा. प्रहलाद निरापुरे, अनिल कटारे, धारासिंग टाटीसार, राकेष सोनी, रामकुमार खोबरे, दुर्गा मालवीय, परियोजना प्रभारी, सुषीला आर्य, रंजीता जोषी, सुगन्ती जगेष, पुष्पलता उपासे, आदि भारी संख्या में विकास खंड की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ए.एन.एम. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए, आशा कार्यकर्ताए उपस्थित थी ।