बैतूल। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेषाध्यक्ष व मुख्यअतिथि रामखेलावन पटेल द्वारा बडोरा में समाज के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक डॉ.पीआर बोडख़े की अध्यक्षता में सभी समाज के अध्यक्षो के द्वारा सरदार पटेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र’वलन कर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रंातीय अध्यक्ष रामखेलावन पटेल साहब ने बताया कि 19 फ रवरी को प्रदेश स्तर पर भोपाल में समाज के विभिन्न फि रको के संयुक्त तत्वावधान में शिवाजी महाराज जयंति पर विशाल सामाजिक चेतना रैली एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र देशमुख, पूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक बाबा माकोड़े, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष भीमराव खण्डाग्रे, लोनारे कुन्बी समाज अध्यक्ष जीआर धोटे, पूर्व जनपद अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, साहू समाज के प्रान्तिय सचिव मधू साहू, ढोलेवार समाज के प्रतिनिधि नूतन पटेल, पुरूषोत्तम पटेल, श्रीराम सरले, एवं पिछड़ा वर्ग महासभा की अध्यक्ष आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष उमेश वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पार्षद मयंक वर्मा, बैतूल बाजार समाज के नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेश पटेल, ब्रजेश पटेल, अरविंद वर्मा, बैतूल समाज के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, पूर्व पार्षद राजेश वर्मा, महामंत्री जयप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष केके वर्मा, युवा अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमती राजप्रभा वर्मा एवं विशेष धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पटेल आदि उपस्थित थे। वरिष्ठ नागरिक एवं समाज के संरक्षक शिवनाथ वर्मा, गजानंद वर्मा, प्रेमकांत वर्मा, अरूण चौधरी, आलोक वर्मा, हरीश चौधरी, राकेश वर्मा, कृष्ण कुमार चौधरी, प्रमोद वर्मा, शिवनारायण वर्मा, दुर्गाप्रसाद चौधरी, श्रीमती राधा वर्मा, श्रीमती हंसा वर्मा, अर्चना वर्मा अतिथियों का शाल और श्रीफ ल एवं ताप्ती माता मुलताई का छायाचित्र भेंट देकर विभिन्न पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
समाज के जिला अध्यक्ष उमेश वर्मा ने कहा कि पटेल साहब ने हमें बहतर ढंग से बताया कि कि हमारे जिले में 65 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति निवास करते है, जिसमें पूर्व में जिले से दो-दो मंत्री केबिनेट स्तर के रहे है। आज हमारे जिले में राजनैतिक पद पर एक ही विधायक ओबीसी से है। जिले में एक प्रतिशत पिछड़ा वर्ग की राजनैतिक भागिदारी है। जबकि 3-4 प्रतिशत होना चाहिए। इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए अपने अधिकार की लड़ाई हेतू 19 फ रवरी को 388 वीं शिवाजी जयंती पर 2 लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प 52 जिलों से प्रत्येक जिले से शिवाजी का एक रथ एवं 52 घोड़े सहित शिवाजी की प्रतिमा 1250 से माल्यार्पण कर रैली विभिन्न मार्गो से पैदल, दो पहिये वाहन, हाथी घोड़े एवं चार पहिये वाहन से निकाली जाएगी एवं जनसभा कार्यक्रम का समापन दशहरा मैदान में होगा। बैतूल से 10-15 हजार व्यक्तियों के आने का आव्हान किया । विभिन्न समाज के अध्यक्षों ने इसके सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए एवं समर्थन दिया। कार्याक्रम का समापन जय भवानी जय शिवाजी एवं सरदार पटेल जिन्दाबाद के नारे के साथ हुआ।