बैतूल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व्दारा नियुक्त पर्यवेक्षक राहुल साल्वे आज शनिवार बैतूल पहुंच रहें हैं उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने बताया कि श्री साल्वे तीन फरवरी को दोपहर एक बजे शहीद भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित रहेंगे एवं पूर्व विधायक, 2013 के विधानसभा प्रत्याशी ,लोकसभा प्रत्याशी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत प्रतिनिधि, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष,पार्षद,जनप्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर के गठन पर चर्चा करेंगे। जिलाध्यक्ष समीर खान ने सभी जनप्रतिनिधियो एवं पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है ।