बैतूल। श्री संत सेनजी महाराज मालवी सेन समाज समिति बैतूल के तत्वावधान में शुक्रवार कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्र को समिति के जिला अध्यक्ष लखन मालवी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में लखन मालवी ने बताया कि प्रदेश केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। प्रदेश केश शिल्पी कल्याण बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर दो जिला सदस्य कलेक्टर बैतूल द्वारा नियुक्त किया जाना है। हमें पुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिला स्तर पर केश शिल्पी समिति के सदस्य नियुक्त किए जा रहें हैं। इस वर्ष 2018 जिला केश शिल्पी सदस्य की सूची में मालवी सेन समाज का एक भी सदस्य नहीं है। मालवी सेन समाज समिति विगत कई वर्षो से सेन समाज के हित में निरंतर कार्य कर रही है और बैतूल जिले में सर्वाधिक मालवी सेन समाज निवासरत् है समिति की जिला सहित ब्लाक स्तर की कार्यकारिणी गठित है। विगत वर्ष में जिला स्तर पर मालवी सेन समाज का एक जिला सदस्य मनोनीत किया गया था। वर्तमान में भी व्यवस्था को यथावत रखते हुए मालवी सेन समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। जिससे संतुलन बना रहे। ज्ञापन में मांग की गई है कि मालवी सेन समाज समिति के जिला अध्यक्ष से परामर्श कर समाज हित में कार्य करने वाले जिला केश शिल्पी सदस्य को मनोनीत किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रभाकर उ”ासरे, अरविंद उ”ासरे, जितेन्द्र नरेले, राजू मालवी, पवन हरने, हेमराज सुहाने, राकेश जयसिंगपुरे, राम नारायण उ”ासरे, मथुरा प्रसाद जयसिंगपुरे, सुरेश बघेले, रोहित मालवी, राहुल मालवी आदि उपस्थित थे।