बैतूल। बैतूल शहर में शासकीय दीवारों पर भाजपा के प्रतीक चिन्ह व पदाधिकारियों के नाम का लेखन किया गया है। यह आरोप लगाते हुए एनएसयूआई बैतूल द्वारा कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि बैतूल शहर में शासकीय दीवारों पर भाजपा के चुनाव चिन्ह का लेखन किया गया है, जो की अवैद्यानिक है। एनएसयूआई के सदस्यता अभियान प्रभारी ललित धोटे ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा शासकीय दीवारों जैसे कलेक्टर निवास, जिला पंचायत सीईओ निवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवास, अपर कलेक्टर निवास, कन्या महाविद्यालय आदि जगहों पर लेखन किया गया है। एनएसयूआई के ब्लाक उपाध्यक्ष अभिषेक पंवार ने कहा कि शासकीय दीवारों पर इस तरह किया गया लेखन कार्य अवैद्यानिक है। ज्ञापन में संंबंधित और जिम्मेदार भाजपा नेताओं के विरूद्ध संबंधित अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने, ब्लाक महासचिव आकाश गंगारे, गिरीराज चौकीकर, खेमराज मिश्रा, मनीष साहू, हर्षद बजाज, विजय नारे, चिंटु ठाकुर, आकाश मासोदकर, दीपक मंदरे, कुलदीप कोसे, धीरज मालवीय, विशाल सरले, राहुल कास्दे, सुर्यांश मेहरा, विजय गव्हाड़े, गोविंदा बिसौने, चलक सिंह, अशोक धुर्वे, अरूण यादव, अभिषेक निरापुरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।