बैतूल। सहकार भारती का स्थापना दिवस बाल मंदिर बैतूल में प्रदेश अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी के आतिथ्य में विधि प्रमुख नरेन्द्र व्यास, मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष बाबूलाल ताम्रकर की उपस्थिति में मनाया गया। इस मौके पर विवेक चतुर्वेदी ने अधिवक्ता संजय शुक्ला को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहप्रमुख, सुरेन्द्र मालवीय को मप्र कार्यकारिणी सदस्य एवं हीरामन सूर्यवंशी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। इनकी नियुक्ति पर पिंटू परिहार,नरेश टंडन, लखनलाल सोलंकी, कमलेश मालवीय, संजय मोखेड़े, प्रशांत मांडवीकर,राजेन्द्र बघेल, कमल नागले, दीपक गुलाने, महेन्द्र रघुवंशी, रामकिशोर बड़ले, दर्शन बुंदेले,नेतराम साहू, आकाश श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, भवानी दिवान, बाबा माकोड़े, राहुल मालवी, चंदु मानकर, राजेन्द्र गायकवाड़, विरेन्द्र साहू, दिनेश राठौर, शिव पाटिल, सुनील अग्रवाल, गीता पंवार, रंजना द्विवेदी, योगिता दरवाई, मिनाक्षी शुक्ला, नीलम वागदे्र, दीपक पाल आदि ने बधाई दी है। मंच संचालन कपिल वर्मा ने एवं आभार संजय शुक्ला ने व्यक्त किया।