बैतूल। बुद्धवासी स्व.दयाराम घोगरकर के पुण्यतिथि पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष कमल घोगरकर सपरिवार समिति के साथियों के साथ जिला चिकित्सालय बैतूल में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण के बाद उड़दन स्थित मातोश्री वृद्ध आश्रम पहुंचकर वहां बुजुर्गो को उन्होंने फल, दूध, ब्रेड,बिस्किट स्वल्पहार करवाया। जहां पर महिला एवं पुरुष वृद्ध थे। इस मौके पर कमल घोगरकर ने बताया कि स’चा सुख माता-पिता के छत्र-छाया में ही होता है, जिसके सर पर माता-पिता का हाथ नही होता वह वाकई सब से बड़ा निर्धन होता है। इस अवसर पर श्रीमती टुठो देवी, कमल घोगरकर, रमेश चन्देलकर,रामा अतुलकर, केदार अतुलकर, कमलेश घोगरकर, अनिता घोगरकर, विनीता घोगरकर, श्रेया घोगरकर, ममता अतुलकर सहित आदि उपस्थित थे।