बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग बैतूल में लैम्प लाईटिंग और ओथ सेरेमनी डॉ.डब्ल्युए नागले, डॉ.अरविंद भट, डॉ.राहुल श्रीवास्तव, कैथवास मैडम, श्रीमती मीका, श्रीमती पीटर के आतिथ्य में और डॉ.ओपी राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ.राहुल श्रीवास्तव ने सुंदरकांड की चौपाईयों का उदाहरण देते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों को दिन में राउंड लगाकर प्रत्येक मरीज को मात्र 10-15 मिनट ही दे पाते हैं। वहीं नर्सिंग स्टॉफ पूरे 24 घंटे अपना दायित्व निभाते हैं। उन्होने कहा कि नर्सिंग का कार्य चिकित्सा क्षेत्र में हनुमान की तरह है जिनके ऊपर पूरे चिकित्सीय कार्य को अंजाम देने की महती जवाबदारी होती है। डॉ.श्रीवास्तव ने कहा कि शोध उपरांत यह पता चला है कि नर्सिंग स्टॉफ के कार्य करने से मरीज के ठीक होने की दर बढ़ जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पाढऱ नार्सिंग कॉलेज, प्राचार्य मारूती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अग्रसेन विद्यालय गंज, मांईड्स आई इंटरनेशनल स्कूल, अग्रसेन महाराज आईटीआई के प्राचार्य, समस्त स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संस्था के डायरेक्टर डॉ.ओपी राठौर ने अंत में आभार व्यक्त किया।