बैतूल। अक्सर पुष्पवर्षा और पानी के पाउच आदि के साथ स्वागत करने के बाद स्वागतकर्तावापस चले जाते हैं और पुष्प, पानी के पाऊच आदि सड़कों पर ही पड़े रह जाते हैं। ऐसे में साहू समाज समिति सदर बैतूल ने ब्रह्मकुमारी ऊषा दीदी का भव्य स्वागत करने के बाद स्व’छता अभियान चलाया और मार्ग पर से पूरा कचरा उठाया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू ने कहा कि समिति विगत एक वर्ष से प्रति रविवार शहर के चिन्हित स्थान पर सफाई अभियान चला रही है और इस स्वागत बेला के बाद हम लोगों को बताना चाहते थे कि स्वागत के बाद सफाई करना भी हमारा दायित्व है। स्व’छता अभियान में समिति के संरक्षक मारूती चौधरी, अध्यक्ष रामनाथ साहू, सचिव रवीन्द्र गुदवारे, कोषाध्यक्ष बुधराव साहू, संचार मंत्री सूर्यकांत साहू, महेश सेठ, भूमि साहू, गोपी चौधरी, खुशी साहू, पायल साहू, गणेश साहू, वेदांश साहू, पवन साहू, मनोहर साहू, सुखदेव साहू, के साथ मेघराज यादव, सतीष यादव, कमलेश यादव ने भी सराहनीय योगदान दिया।