बैतूल। मप्र जन अभियान परिषद के बीएस डब्ल्यु के मेंटर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा अध्यक्ष लवलेश मोरसे द्वारा ग्राम खैरा विकासखंड भीमपुर में हाईस्कूल प्रांगण में कैंसर के विरोध में नारे लगाते हुए कैंसर दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर रैली भी निकाली गई। इस मौके पर लवलेश मोरसे ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी आज तेजी से फैल रही है। उन्होने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने रिश्तेदारों को तम्बाकू, धुम्रपान आदि की लत से निजात दिलाने के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा समाजिक संस्थाएं तो अपने स्तर पर कार्य कर ही रहीं हैं परन्तु आपको भी इस मुहिम का हिस्सा बनना होगा और समाज के प्रति दायित्व निभाते हुए लोगों को कैंसर से जागरूक करना होगा। इस अवसर पर शिक्षक राम प्रसाद उइके, ब्लाक समन्वयक दिनेश पंवार, शंकरलाल चौहान, विवेक व्यास, प्रमोद जागरे, कमलेश लोखंडे, पायल चौहान सहित प्राथमिक माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल की छात्र-छात्राएं, शाला स्टॉफ उपस्थित था।