बैतूल। बैतूल टैक्स बार एसेासिएशन एवं होशंगाबाद हरदा जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 फरवरी, को एक सेमीनार का आयोजन किया गया है। जिसमें सीए तथा टैक्स एडवेाकेट्स के अलावा व्यापारी करदाता की भी सहभागिता रखी गई है। इस सेमीनार में विशेषज्ञों के तौर पर इंदौर से ख्याति नाम सीए सुनील पी जैन एवं अमित दवे टैक्स विशेषज्ञ मुख्य वक्ता रहेंगे। जीएसटी कानून लागू होने के उपरांत करदाताओं को प्रतिदिन के व्यापार में इसके कारण सामना की जाने वाली जटिलताओं व बजट 2018 के उपरांत जीएसटी कानून पर उसका प्रभाव इन विषयों को ध्यान में रखते हुए इस सेमीना का आयोजन किया जा रहा है। विशेषज्ञ वक्ताओं के अनुभव, ज्ञान व व्यवहारिक समझ को देखते हुए करदाता, सीए, टैक्स एडवोकेट्स व एकाउंटेट्स के लिए यह सेमीनार अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन सत्र के साथ प्रात: 10:30 बजे होगा पूर्व सत्र में बजट 2018 के आयक के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला ली जाएगी जिसके बाद जीएसटी के मुख्य बिंदुओं और रोजमर्रा के व्यहार में करदाताओं को अपने वाली परेशानियों से केसे निजा पाई जाए इस पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी सत्र में वे बिल के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा के साथ ही व्यवहारिक रूप से व्यापार में इससे होने वाली परेशानियों व उनके निराकरण संबंधी विषय पर विस्तृत परिचर्चा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्नोत्तर काल होगा। कार्यक्रम का स्थल सांई दर्शन रेस्टारेंट हरदा बायपास (लिंक रो) होशंगाबाद है। इ’छुक प्रतिभागी एडबोकेट प्रतीक अग्रवाल 8718921249, सचिव होशंगाबाद हरदा जिला टैक्स बार एसोसिएशन, एडवोकेट प्रणय दिसावल 9425310689 अध्यक्ष अथवा सीए सुनील हिरानी 9425002425 अध्यक्ष बैतूल टैक्स बार एसोसिएशन से पंजीकृत हेतु संपर्क कर सकते हैं।

Betulcity.com