बैतूल। रा’य स्तरीय परिवार परामर्श समिति मध्यप्रदेश का 13 वां वार्षिक अधिवेशन 10 फरवरी को बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के सचिव केके पांडे ने बताया कि विगत 14 वर्षों से परिवार परामर्श समिति विभिन्न जिलों में अपने सीमित साधनो से टूटते परिवार को जोडऩे का प्रयास करती आ रही है। वह अपने परिवार परामर्श के बुद्धिजीवी सदस्यों के माध्यम से लोगों में जागृति पैदा कर रहे हैं। जिससे सैकड़ों ऐसे परिवार जिनके लय-ताल में टूटन आ गई हो उन्हें उस भंवर से निकालने का सार्थक प्रयास संभव हो पाता है। ऐसे कर्मयोगी बुद्धिजीवियों को एक मंच पर एकत्रित करने का एक मात्र साधन वार्षिक अधिवेशन होता है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस अधिवेशन में होशंगाबाद छिंदवाड़ा भोपाल सिवनी बालाघाट जबलपुर नरसिंहपुर इंदौर उ’जैन नीमच मंदसौर छतरपुर इत्यादि कई जिलो से प्रतिनिधियों के आने का संभावना है। समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी अनिल मिश्र ने बताया कि इस अधिवेशन में कार्यकारिणी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अवध हजारे वीपी शुक्ला द्वारा संपन्न कराए जाएंगे जिसमें वोट डालने का अधिकार सम्मानित सदस्य का ही होगा। जिसके लिए सदस्य को अपनी वार्षिक सदस्यता शुल्क को पूर्व में ही भरकर सदस्यता का नवीनीकरण कराना होगा। इसके लिए डॉ.वहाब, श्रीमती कर्णे एवं रामबिहारी मिश्रा से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में डॉक्टर वहाब, डॉ पुष्पा आर्य ,गुंजन खंडेलवाल, अनिल मिश्र, श्रीमती संगीता अवस्थी, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती सोमण, राजेश अवस्थी, आरएस दुबे, राजेश आहूजा, प्रमोद शर्मा आदि सभी उपस्थित थे।