बैतूल। जिला चिकित्सालय बैतूल में रक्त की कमी से भर्ती एक मरीज को ्र+ रक्त की आवश्यकता होने पर भाजपा नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के एक कार्यकर्ता द्वारा रक्तदान कर सहायता प्रदान की।
प्रकल्प के जिला संयोजक अर्जुन धाड़से ने बताया कि रक्त की कमी से वार्ड क्रमांक १ में भर्ती ग्राम अमदर निवासी ज्योति पिता पांडुरंग पण्डाग्रे की जानकारी अपने निजी कार्य से अस्पताल पहुँचे प्रकल्प के देवेन्द्र चढ़ोकार को हुई। उंन्होने तुरन्त अपने साथी ओमप्रकाश सूर्यवंशी निवासी द्वारकानगर बडोरा को अस्पताल बुलाकर रक्तदान कर पीड़ित मरीज को रक्तपुर्ति कर सहयोग प्रदान किया।