बैतूल। जेएच कॉलेज में प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रगति डोंगरे की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘बदलते परिवेश में वित्तीय साक्षरता एवं डिजीटल बैंकिग की आवश्यकताÓ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर डॉ.प्रगति डोंगरे ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंकों में संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करने और डिजीटल लेन-देन के तौर-तरीकों समेत अन्य वित्तीय जानकारी के लिए वित्तीय साक्षरता अभियान की आज से पूरे देशभर में शुरूआत की। ये 9 जून तक पूरे देश भर में चलाया जाएगा। आज पोस्टर, स्लोगन, निबंध और परिचर्चा की कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रासेयो के प्रवीण परिहार, अमरदीप भालेकर, ‘योति चरपे, प्रकाश झरबड़े, अनुराधा यादव, गायत्री धुर्वे, ललित तायवाड़े, राम अहाके, दीक्षा साबले, शैफाली तिवारी, अनामिका सोलंकी, श्वेता ग्वाले, संतोष धुर्वे, वंदना झल्लारे, सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार उपस्थित थे।