लायंस क्लब ने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया
बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट 323 जी टू के गवर्नर लायंस अतुल रतन शी शाह की अधिकृत यात्रा का कार्यक्रम होटल आईसीइन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बैतूल विधायक अलकेश आर्य, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस अतुल रतन शी शाह, रीजन चेयरमेन जितेन्द्र कपूर, अध्यक्ष मनीष ठाकुर,रश्मि शाह, चार्टर अध्यक्ष डॉ एनआर साबले, उपस्थित थे। इस अवसर पर अतुल रतन शी शाह ने कहा सेवा में अहम नहीं होना चाहिए। सेवा के लिए तन,मन चाहिए धन न भी हो तो चलेगा। मन में दया,करूणा, उदारता,दर्द बांटने का साहस,स्नेह,प्रेम वात्सल्य के गुण होना चाहिए। लायंस क्लब बैतूल सिटी ने बैतूल में अनेकाअनेक सेवागतिविधियां आयोजित की है। इसके लिए क्लब अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। बैतूल क्लब के माध्यम से चार नये क्लब बने है। यह क्लब की अच्छी सोच को दर्शाता है। अलकेश आर्य ने कहा विनम्रता के बिना सेवा महत्वहीन है समर्पण भाव से की गई, सेवा ईश्वर भाक्ति से बढकर मानी जाती है। जितेन्द्र कपूर ने कहा लायंस क्लब विश्व के 216 देशों में समाज सेवा के कार्य कर रहा है। प्रत्येक व्यक्ति में ईश्वर बनने की क्षमता है और ईश्वर बनने का एक ही रास्ता है कि गरीब दीन दुखी की सेवा सच्चे ह्रदय से की जाए। मनीष पटेल ने कहा क्लब ने साल भर समाज सेवा के माध्यम से मानव सेवा के काम किए है और प्रयास किया है कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आने वाले समय में अनेक सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएगी। क्लब का प्रतिवेदन सचिव विवेक पटेल ने दिया। आगंतुक अतिथियों को क्लब के मनीष पटेल,विवेक पटेल,गोपाल साहू ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्षों का किया गया सम्मान
लायंस क्लब ने सभी पूर्व अध्यक्षों छबील भाई मेहता, डॉ आईपीएस पोपली, एनआर साबले, सतीश खंडेलवाल, डॉ बसंत श्रीवास्तव, डॉ अनिल गोठी, रामप्रकाश गुगनानी, उषा द्विवेदी,परमजीत सिंह बग्गा, शोभा भट्ट, मोहन अग्रवाल, नवनीत गर्ग, प्रवीण गुगनानी, रविन्द्र देशमुख महेश शर्मा, विमल सुराना, प्रवीण गुगनानी, अमृतलाल सोनी का सम्मान किया गया।
संचालन परमजीत सिंह बग्गा ने किया इस अवसर पर क्लब के दिनेश महस्की रामप्रकाश गुगनानी, दिलीप गुप्ता, गोपाल साहू, पदमा साहू, रमेश आजाद,अतुल गोठी, राजीव भार्गव, सुधीश तातेड़, डॉ दीपकुमार साहू के अलावा लायंस क्लब आठनेर, लायंस क्लब भौरा, लायंस क्लब मुलताई के पदाधिकारी उपस्थित थे।