बैतूल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस बैतूल द्वारा न्यायालयीन आदेश के परिपेक्ष में भेदभाव समाप्त करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन की जिलाध्यक्ष सुश्री शकुंतला शर्मा ने बताया कि पिटिशन क्रमांक 18061/2010(एस) 5 जनवरी 2011 के अनुसार हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल को 5 जनवरी 2011 आदेशित किया था कि मल्लू पहाड़े, भीमराव इंगोले, प्रेमलाल चौकीकर और भगवानदास खड़से को 3 माह में नियमित किया जाए परन्तु आज तक इन कर्मचारियों में से तीन को नियमित नहीं किया गया है सिर्फ एक को ही नियमित किया गया। इस संबंध में संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक में 29 जनवरी 2018 को जेएच कॉलेज सभागृह में जिला कलेक्टर बैतूल द्वारा उपस्थित बाबू द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन कर्मचारियों की समस्या का निराकरण एक सप्ताह के अंदर कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए थे। ज्ञापन में शीघ्र ही उक्त तीनों कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई है।