बैतूल। मंगलवार सुबह भाजपा कार्यालय (विजय भवन) के पीछे बैतूल रेल्वे टे्रक के पास लगभग 10 दिनों से एक गाय मरी पड़ी हुई है, कुत्ते लाश को नोंच रहें हैं। यह दृश्य देखकर अंश सेवा समिति के सचिव पवन भारतवंशी ने नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री बाघमारे को फोन लगाया, उन्होने कहा कि मैं इस वक्त बाहर हूं आप नपा कर्मचारी संजय से बात करो। मैने नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य को भी फोन लगाया उन्होने कहा कि मैं संजय को भेजता हूं। फिर मेरे द्वारा स्टेशन मास्टर को उक्त घटना से अवगत करवाया उन्होने कहा कि मैं सफाई कर्मचारियों को भेजता हूं। मैने 100 डायल को फोन किया पायलट रमेश बारस्कर और कांस्टेबल ख्यालीराम थाना कोतवाली बैतूल से एवं अन्य रेल्वे के कर्मचारी विशाल मरकाम उनु बरैया, राजेश, ब्रजकिशोर, दीपक, नपा कर्मचारी संजय आए और उन्होने गाय को उठाने का आश्वासन दिया। पवन भारतवंशी ने सवाल उठाया कि गौरक्षा की बात करने वाले संगठन आज कहां है। उन्होने कहा कि इसमें सबसे ‘यादा कसूरवार वह है कि जिसकी गाय है और वहां के इर्दगिर्द रहने वाले रहवासी। रेल्वे टे्रक के पास हुई घटना से रेल्वे अधिकारी भी पल्ला झाड़ते रहे। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। गौ को मां मानने वाले गौरक्षक भी मौन हैं।