बैतूल। जय भावानी क्रिकेट क्लब मोही में चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता भूतपूर्व सैनिक नरेश राजू मालवीय, बजरंग दल सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे के आतिथ्य में संपन्न हुई। जय भवानी क्रिकेट क्लब मोही के बीच फाईनल मुकाबला हुआ जिसमें बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 बनाए जवाब में मोही 77 रन ही बना सकी और बैतूल सिरमौर बना। इस मौके पर नरेश राजू मालवीय ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ऐसी प्रतियोगिताओं से उन्हें निखरने का अवसर तो मिलता ही है और आत्मविश्वास भी बड़ता है। अंत में भूतपूर्व सैनिक नरेश राजू मालवीय, बजरंग दल सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे ने विजेता टीम को पहला पुरूस्कार 21 हजार एवं नरेश राजू मालवीय ने उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए प्रदान किए। प्रतियोगिता का लुत्फ सैंकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने उठाया।