बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बैतूल के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व पर हमलापुर चौक से खेड़ला किला के प्राचीन शिव मंदिर तक बम बम भोले के जयकारों के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली और हनुमान मंदिर हमलापुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा प्रसादी हजारो श्रद्धालुओं ने ग्रहण की। पदयात्रा में जिला मंत्री महेंद्र साहू, नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर अध्यक्ष रुपेश यादव, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, नगर सहसंयोजक तरूण साहू, नगर सुरक्षा प्रमुख दीपक भुजाडे,रामकिशन टिकमें, रितेश वागदे्र, संदीप लोखंडे, राकेश यादव, योगेश बारस्कर, अमन खातरकर, अंकित पंडोले, विशाल भुजाड़े, नगर सत्संग प्रमुख प्रकाश सतीश भैंस वारे, योगेश मोहबे समेत बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। नगर मंत्री विशाल भौरासे ने निशाल यात्रा और भंडारे के आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।