बैतूल। माता-पिता एवं गुरु की सेवा करने वाला हमेशा के लिए सौभाग्यशाली हो जाता है, जीते-जागते माता-पिता व गुरुदेव में ही भगवान बसे हुए है इस विचार को आज के युवाओं के समक्ष रखने और विद्यार्थियों को ओजस्वी-तेजस्वी,संयमी व सुसंस्कारी बनाने के उद्देश्य से शहर की समाजसेवी संस्थाओं श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल बैतूल के तत्वावधान में आज बुधवार संत श्री आसाराम जी बापू की प्रेरणा से मातृ पितृ पूजन दिवस जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। युवा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने जिले में मातृ-पितृ पूजन के आयोजन में योगदान के लिए कलेक्टर शशांक मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी, शाला प्रबंधन के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बुधवार तपश्री ज्ञान मंदिर टिकारी में एक भव्य कार्यक्रम हैहय कलचुरी समाज के संरक्षक केके मालवीय व कलचुरी समाज की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती बिंदु मालवीय एवं अध्यापक संघ के अध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड़ के आतिथ्य में व मां शारदा सहायता समिति के शैलेंद्र बिहारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। तपश्री ज्ञान मंदिर के संचालक दीप मालवीय द्वारा सभी अतिथियों का तिलक कर सम्मान किया गया। इस मौके पर केके मालवीय ने कहा कि कोई भी माता-पिता यह नहीं चाहते कि उनकी संतान पथभ्रष्ट हो, यदि संतान अनादर करे तो यह भी सोच लेना चाहिए की उन्हें संस्कार देने में कहीं कोई चूक हो गई है। श्रीमती बिंदु मालवीय ने कहा कि देश में वृद्धआश्रमों की संख्या बढ़ती जा रही है, असहाय व वृद्ध माता-पिता जिन्होंने जीवन भर ब’चों के भविष्य को बनाने के लिए अपने स्वयं के सुखों की आहूति दे दी उनके साथ ऐसे बर्ताव, यह हमारे देश की संस्कृति नहीं है, इस दिशा में समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। पंजाब राव गायकवाड़ ने कहा आप स्वयं अपने मां-बाप को वृद्धआश्रम की राह दिखाएंगे तो आप भी अपना बोरिया बिस्तर बांधकर तैयार रहें आपके ब”ो एक दिन आपको वृद्धआश्रम में जरूर छोड़ कर आएंगे। शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि मां लोरी है प्यारी सी थाप है, पिता पूजा की थाली है और मंत्रों के जाप है। ईश्वर को तो हमने देखा नहीं लेकिन माता पिता के रूप में ही इनको सदा ही पूजा है। ऐसे आयोजन समाज में जरूर बदलाव लाएंगे। श्री मदान ने बताया कि इस अवसर पर सभी ब’चों द्वारा माता पिता के चरण पखारकर उन्हें तिलक कर, प्रणाम कर, उनकी परिक्रमा और आरती की। माता-पिता ने भी उन्हें स्नेह पूर्वक गले लगा कर खूब आशीर्वाद दिए यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित सभी माता पिता की आंखें नम हो गई ब’चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समितियों द्वारा जिले के सैकड़ों विद्यालयों सहित घर-घर में मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में नाथूराम वराठे एलआर हिंगवे, श्याम राव धोटे महेश नागले,मुकेश बनवारी,दिनेश नामदेव, बीआर मालवीय, लीलाबाई,कृष्णा उदयपुरे, राजा रावते, बलिराम खोबरे,पवन मालवीय रविकांत आर्य,भारत जागृति मोर्चा दिल्ली के मानिक भाई देशमुख सहित बड़ी संख्या में ब’चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। अंत में संचालक दीप माली ने आभार व्यक्त किया। आज गुरुवार को प्रात: 11: 30 बजे न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार में और कल 16 फरवरी शुक्रवार को कन्या शाला गंज प्रात: 10: 00 बजे से मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा।