बैतूल। भगवान जब हमें सुख देना चाहते हैं तो मति सुधार देते हैं और दुख देना चाहते हैं तो डंडे से प्रहार नहीं करते, बस मति भ्रष्ट कर देते हैं। उक्त उद्गार कानेगांव (चिचोली) में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के प्रथम दिवस पंडित सुखदेव शर्मा ने व्यक्त किए। पंडित शर्मा ने कहा कि संसार एक प्रयोगशाला है। जीव प्रेक्टीकल के लिए आता है जो जितना कष्ट भोगता है वह उतना ही महान बनता है। प्रथम दिवस कथा से पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकली। कथा आयोजक संतोष राठौर, पियुष धर्वे, रामा पटेल ने सभी से कथा लाभ लेने का अनुरोध किया है।