बैतूल। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बैतूल जिले के सभी अतिथि शिक्षक स्कूल का बहिष्कार कर रहें हैं। उसी तारतम्य में मंत्रालय द्वारा अतिथियों की जानकारी मंगाई गई है जो प्रत्येक ब्लाक स्तर पर भराई रहा रही है। जिन-जिन अतिथि शिक्षक की जानकारी नहीं जाएगी वे शासन द्वारा प्राप्त लाभ से वंचित रह सकते हैं। जिला अध्यक्ष केसी पंवार ने ब्लाक एवं समस्त जिले के अतिथि शिक्षकों से अतिशीघ्र अपनी जानकारी पूर्ण करने की अपील की है। संघ के प्रमोद जागरे ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक के धरना स्थल पर बुकलेट उपलब्ध कराई जा रही है।